यूपीए सरकार की नीतियों से जहां आम आदमी बेहाल है वहीं अब साधु संतों को भी ये सरकार चुभने लगी है. उज्जैन में संत आसाराम बापू ने यूपीए सरकार की जमकर खिंचाई की और यूपीए की मुखिया को भारत छोड़ने का ही हुक्म सुना दिया.