गुजरात में अहमदाबाद से सटे साणंद में एक रहस्यमयी जानलेवा वायरस लोगों को अपना शिकार बनाना रहा है. सीसीएचएफ- यानि क्रिमियन कॉंगो हेमोरेजिक फीवर नाम का य़े वायरस अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है औऱ दो अभी अस्पताल में भर्ती हैं.