अनशन को लेकर अन्ना और सरकार के बीच जंग तेज हो रही है. कल अन्ना ने सरकार पर हल्ला बोला और आज कांग्रेस के साथ पूरी सरकार अन्ना के खिलाफ मैदान में उतर आई.अन्ना के अनशन से कांग्रेस तिलमिला गयी है.जो अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन करने वाले हैं, उन्हीं अन्ना पर कांग्रेस ने चार-चार गंभीर आरोप लगाए हैं.