जंग-ए-हिसार में टीम अन्ना की मुहिम ने आखिरकार कांग्रेस का हौसला तोड़ ही दिया. टीम अन्ना के दबाव में कांग्रेस फड़फड़ाने लगी है और जो बात पहले पूरी तरह नामंजूर थी, उसके लिए अब राजी हो गई है. जी हां लोकपाल बिल ड्राफ्टिंग कमिटी की बैठकों का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाएगा. मीटिंग की ऑडियो रिकॉडिंग अब सब सुन सकेंगे और जानेंगे उन 7 बैठकों का राज.