दिल्ली के करीब फरीदाबाद के सूरजकुंड में कांग्रेस की संवाद बैठक हो रही है. इस पर बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि कांग्रेस चौतरफा नाकामियों के भंवर जाल में फंसी है और संवाद के समुद्र मंथन से भी नाकामियों का विष ही निकलेगा.