सोमवार को कांग्रेस कोर कमिटी की अहम बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि बैठक का मुख्य एजेंडा यूपीए सरकार की इमेज सुधारने पर होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई अहम नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. रामदेव और अन्ना के एक दिन के अनशन के बाद हो रही यह बैठक खासी अहम बताई जा रही है.