कांग्रेस का युवराज आज 42 साल का हो गया है. राहुल गांधी सियासत में हैं और पूरे दम खम के साथ हैं. हालांकि राजीव गांधी की तरह वो भी राजनीति में आना नहीं चाहते थे. लेकिन अपनी मां सोनिया गांधी का हाथ बंटाने और पिता की अधूरी यात्रा को पूरा करने के मक़सद से वो राजनीति में आ ही गए.