आखिर, कांग्रेस से इतनी खफा क्यों है तृणमूल? राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच तल्खी का पता तो सबको था लेकिन तल्खी टूट के करीब पहुंच चुकी है इसका खुलासा सोमवार शाम को हुआ. बेशक तृणमूल कांग्रेस के नेता संदीप बंदोपाध्याय ने सांसदों के इस्तीफे से इनकार कर दिया लेकिन उनकी बातों में धमकी साफ छिपी है.