आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दमानिया के आरोपों पर बीजेपी में हड़कंप हैं. एक के बाद सभी सफाई गडकरी पर लगे इल्जामों पर सफाई पेश कर रहे हैं. बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अंजलि दमानिया के सभी आरोप बेबुनियाद है. कहानी मनगढ़ंत है और इसमें कांग्रेस की साजिश हो सकती है. आपको बता दें अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सिंचाई घोटाला को दबाया था.