यूपी की लड़ाई जीतने के लिए कांग्रेस ने अपना लोक-लुभावन घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों, छोटे उद्योगों और महिलाओं पर खासा जोर दिया है. कांग्रेस ने सूबे में एक लाख नौकरियां देने का वादे के साथ दलित छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने और आबादी के आधार पर आरक्षण देने की बात भी कही है. महिलाओं का खास ध्यान रखते हुए घोषणापत्र में कहा गया है कि हर जिले में एक महिला थाना बनाया जाएगा. शिक्षा सुधारों के तहत 500 मॉडल स्कूलों का सपना भी कांग्रेस ने राज्य की जनता को दिखाया है.