कांग्रेस की संवाद बैठक सूरजकुंड में अब से थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है. यूपीए-2 के बचे हुए कार्यकाल के लिए इस चिंतन बैठक में पार्टी और सरकार की प्राथमिकता तय की जाएगी, ताकि उन वोटरों को खुश किया जा सके जो महंगाई और भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस से छिटक रहे हैं. बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी मंत्री और पदाधिकारी छह घंटे पार्टी की अगली रणनीति पर माथापच्ची करेंगे.