कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने स्वामी निगमानंद की मौत पर उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा है. स्वामी निगमानंद गंगा को बचाने की ज़िद में अनशन पर बैठे रहे, पर किसी ने उनका नाम भी नहीं लिया. 115 दिन बाद जब अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया, तो हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक चिल्ल-पों मचने लगी.