कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी के सपने के लिए शुक्रवार को लगभग सभी बड़े योद्धा रणभूमि में उतर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और खासकर राहुल गाधी के 'मिशन यूपी 2012' को सफल बनाने के लिए सभी दिग्गज जी जान लड़ाएंगे.