राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई को हुए मतदान के बाद रविवार को वोटों की गिनती जारी है. ताजा ख़बर के मुताबिक प्रणब को अब तक 527 तथा संगमा को 206 वोट मिले. 15 सांसदे के वोट अवैध करार दिए गए. इस तरह प्रणब मतगणना में संगमा से काफी आगे निकल गए हैं और अब दादा का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है.