साधुओं और बाबाओं में हम विश्वास करते हैं क्योंकि उनमे हमारी आस्था होती है लेकिन मथुरा में एक भगवाधारी ने संत समाज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ दिनों पहले एक भगवताचार्य की अश्लील एमएमएस क्लिप सामने आई थी जिसके बाद से वो फरार था लेकिन आखिरकार खाकी ने उसे धर दबोचा और एमएमएस बाबा का कर दिया भंडाफोड़.