डीजल के दाम बढ़ाकर, रिटेल में एफडीआई को हरी झंडी देकर मनमोहन सरकार ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. एक झटके में यूपीए सरकार ने सालों से मायूस उद्योग जगत का दिल जीता. लेकिन इन फैसलों के खिलाफ न सिर्फ देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं बल्कि सरकार के अपने ही सहयोगी नाराज हो गए हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन दोनों फैसलों को बिल्कुल जायज ठहराया है.