गोधरा कांड के दोषियों के लिए सजा का ऐलान शुक्रवार को होने वाला है. अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट गोधरा कांड के 31 दोषियों को सजा सुनाएगी. 22 फरवरी, मंगलवार को कोर्ट ने घटना के नौ साल बाद 94 में से 31 आरोपियों के दोषी करार दिया था.