दिल्ली के स्वरूप नगर हॉरर किलिंग के मामले में रोहिणी कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. पांचों दोषियों को सजा ए मौत सुनाई गई है. ये मामला 2010 का है, दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में आशा और योगेश नाम के प्रेमी जोड़े कि हत्या कर दी गई थी.