इंदौर के छत्रीपुरा में पुलिस सिंघम के रोल में नजर आई. गुंडा विरोधी अभियान के तहत पुलिस पांच ठिकानो पर दल बल के साथ दबिश देकर 10 गुंडों को घरों से निकाल कर थाने ले गई. इस बीच रास्ते भर उनकी पिटाई भी की. थाने पर भी पट्टे और लाठी से जम कर गुंडों को पीटा गया. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने इंदौर पुलिस को सिंघम बनाने की हिदायत दी थी.