नागपुर में क्रिकेट के दीवानों पर बरसीं लाठियां. ये लोग 12 मार्च को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए टिकट लेने के लिए पहुंचे थे. 15 हजार टिकटों के लिए करीब 35 हजार लोगों की भीड़ 30 घंटे से स्टेडियम के बाहर जमा थी. मंगलवार सुबह नौ बजे वीसीए स्टेडियम के टिकट काउंटर खुलने के बाद लोगों में टिकट पाने के लिए आपा-धापी मच गई. बेकाबू होती भीड़ पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.