दिल्ली पुलिस चौकस रहने के चाहे जितने दावे करे, लेकिन लुटेरों के आगे वो बेबस नज़र आती है आए दिन कोई ना कोई सरेराह लुट रहा है. बीती रात झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में तो बदमाशों ने एक कारोबारी को लूटने के साथ-साथ गोली भी मार दी.