मगरमच्छ की बेशुमार ताक़त और ख़ूनी फ़ितरत के बारे में तो आप बख़ूबी जानते हैं लेकिन कई बार चीज़ें उलटी भी हो जाती हैं इसकी मिसाल है साइबेरिया की एक मादा मगरमच्छ, जो इंसानों के साथ बेमिसाल दोस्ती निभा रही है.