डीडीसीए के अंडर 14 सेलेक्शन में एक धांधली सामने आई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब आजतक के हाथ सेलेक्ट किए गए लड़कों की फाइनल लिस्ट लगी. दरअसल पहले शॉर्टलिस्ट की गई लिस्ट में 96 लड़कों के नाम थे, इसी लिस्ट से 43 लड़कों की एक और लिस्ट तैयार हुई लेकिन जब पड़ताल की गई तो पता चला कि 43 की फाइनल लिस्ट में 11 लड़के ऐसे थे जिनके नाम पहली लिस्ट में नहीं थे.