डीएमके और कांग्रेस की दोस्ती में दरार आ गई है. मुद्दा बना है तमिलनाडू चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा. सीटों के बंटवारे पर सहमति न बनने पर डीएमके ने आज यूपए से समर्थन खींचने का ऐलान कर दिया. हांलाकि इससे सरकार की सेहत असर नहीं पड़ने वाला.