एक तरफ अहमदाबाद में 9 महीने की बच्ची है, उसके मां बाप का कोई अता पता नहीं है, दूसरी तरफ नोएडा में 2 दिन की बच्ची, उसके भी मां बाप का कोई पता नहीं है. अहमदाबाद में एक महिला दावा कर रही थी, लेकिन उसके दावे भी खोखले निकले. लेकिन नोएडा में बच्ची को सड़क पर कौन छोड़ गया, आखिर इस 2 दिन की बच्ची का कसूर क्या है, क्या वो दुनिया में इसीलिए आयी है.