मैंगलोर के एक अंधविश्वास पर विवाद शुरू हो गया है. ये अंध विश्वास है दलितों का जूठे पत्तलों पर लोटने का. कर्नाटक के मंत्री इसे जारी रखने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने इसके लिए प्रशासनिक आदेशों को भी ताक पर रख दिया है. जबकि यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने इसे सरासर दलितों का अपमान बताया है.