टूजी घोटाले के फंदे में फंसे पूर्व कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. मंत्रालय की कुर्सी तो छिन ही चुकी है, अब सीबीआई उन तमाम गड़बड़ियों की तफ़्सील से जांच करने जा रही है जो मारन के संचार मंत्री रहने के दौरान हुई थीं.