दिल्ली के आर के पुरम में आज एक युवक हैदर अली की मौत लिफ्ट में फंस कर हो गई. हैदर की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. हैदरअली लिफ्ट का केयरटेकर था. हादसा उस वक्त हुआ जब वो लिफ्ट को ठीक कर रहा था. इसी दौरान लिफ्ट चल पड़ी.