बलात्कार की सजा क्या होनी चाहिए. दिल्ली की एक जज ने एसा विचार रखा है जिससे इस सवाल पर नए सिरे से बहस शुरु हो गई है. उनके मुताबिक बलात्कारी को सजा के तौर पर कैस्टरेट यानी सेक्स करने से वंचित करने की सजा पर विचार किया जा सकता है. ऐसा करना चाहिये या नहीं इसे लेकर समाज में मत बटा हुआ है.