देश पर फिर लटक रही है महंगाई की तलवार. अब तक पेट्रोल के महंगा होने का संकट मंडरा रहा था और अब डीजल का नंबर लग गया है. ऐसे संकेत हैं कि सरकार डीजल से सब्सिडी हटा सकती है. डीजल से सब्सिडी हटने का मतलब है कि कीमतों में उछाल.