देहरादून पुलिस अपनी पत्नी के कत्ल के आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी को लेकर पास के ही मालसी डियर पार्क पहुंची है. पुलिस यहां राजेश की पत्नी अनुपमा के शव के टुकड़ों की तलाश कर रही है. पुलिस राजेश को भी अपने साथ ले गई है और उसी की निशानदेही पर शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है.