दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के पांच अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. ये सभी अफसर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे. इनमें एसीपी रवि शंकर, इंस्पेक्टर अनिल धुरेजा, इंस्पेक्टर गजेंद्र, हेड कांस्टेबल हरि सिंह और एक कांस्टेबल शामिल है. कोर्ट ने इन सभी अफसरों पर वारदात के मामले में उगाही करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने को कहा है. कोर्ट ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर से एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है.