scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट धमाके में मिला आईएम का फुटप्रिंट

दिल्ली हाईकोर्ट धमाके में मिला आईएम का फुटप्रिंट

दिल्ली हाईकोर्ट धमाके में जांच एजेंसियों को पहली बार मिला है एक अहम सुराग. जी हां, सुराग सामने आया है इंडियन मुजाहिदीन के इलेक्ट्रॉनिक फुटप्रिंट के रुप में. जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद जांच की दिशा को भटकाने के लिए मेल पश्चिम बंगाल से भेजा गया जबकि आईएम का वो मॉड्यूल दिल्ली और यूपी के आसपास सक्रिय है.

Advertisement
Advertisement