दिल्ली हाईकोर्ट धमाके में जांच एजेंसियों को पहली बार मिला है एक अहम सुराग. जी हां, सुराग सामने आया है इंडियन मुजाहिदीन के इलेक्ट्रॉनिक फुटप्रिंट के रुप में. जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद जांच की दिशा को भटकाने के लिए मेल पश्चिम बंगाल से भेजा गया जबकि आईएम का वो मॉड्यूल दिल्ली और यूपी के आसपास सक्रिय है.