दिल्ली मेट्रो में खराबी आने के कारण मंगलवार को यात्रियों को फिर से परेशान होना पड़ा. मेट्रो ट्रेन के द्वारका- नोएडा रूट में सुबह खराबी आ गई. इस कारण द्वारका से नोएडा आने वाली मेट्रो गाड़ी अपने निर्धारित समय से देरी से चली.