महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक और बुरी खबर. दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो के किराये बढ़ सकते हैं. मेट्रो के किरायों पर एक रिव्यू कमेटी बनाई गई है जो 90 दिनों के अंदर अपनी सिफारिशें सौंप देंगी. डीएमआरसी अपने खर्च और आमदनी का ब्योरा कमेटी को देगा जिसके बाद कमेटी य़े तय करेगी कि किरायों में कितनी बढ़ोतरी की जाए.