टीम अन्ना को घेरने की कोशिश में है दिल्ली पुलिस. पुलिस की ओर से टीम अन्ना के खिलाफ अदालत जाने पर विचार किया जा रहा है. जनलोक पाल के मुद्दे पर हुए आंदोलन के दौरान टीम अन्ना ने कथित तौर पर कई कानून तोड़े. मसलन रात में दस बजे के बाद माईक बजाया. मशाल जलूस निकाला, लुटियन जोन में विरोध प्रदर्शन किया.