दिल्ली की कई सड़कों पर मंगलवार सुबह-सुबह मुसीबत खड़ी हो गई. कहीं जाम, कहीं धीमा ट्रैफ़िक. आधी सड़क पर गाड़ियां रेंगती रही हैं, जबकि आधी सड़क ख़ाली रही. ये मुसीबत हुई कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनी ब्लू लेन के ट्रायल की वजह से.