ढांचागत खामियों का हवाला देकर बंद की गई एयरपोर्ट मेट्रो लाइन की 540 बीयरिंगों में खामियां हैं और दो सदस्यीय समिति इस बात की जांच करेगी कि इन खामियों के लिए असल में कौन जिम्मेदार है. एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का संचालन और रखरखाव देखने वाली रिलायंस इन्फ्रा ने खामियों के लिए समूची जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो पर डाल दी है.