दिल्ली देश की राजधानी है, यहां की पुलिस सबसे स्मार्ट पुलिस मानी जाती है. लेकिन इस दिल्ली में डर लगता है, रात हो या दिन, घर हो या बाहर दिल्ली डराती है. कौन जाने कब बदमाशों का हमला हो और मर्डर हो जाए या फिर महिलाओं के साथ रेप की घटना हो जाए. ये दिल्ली- दहशत की दिल्ली बन गई है.