दिल्ली के बेहद सुरक्षित और वीवीआईपी इलाके में एक बार फिर बाइकर्स ने मचाया है जी भऱकर हंगामा. सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को पहिए के नीचे कुचल दिया गया है. एक पर्व के अवसर पर  खुशी में झूमते नवयुवकों ने राहगीरों की जान मुश्किल में डाल दी है.