एक इमारत गिरी और खत्म हो गईं 67 जिंदगियां. ये तादाद बढ़ सकती है क्योंकि दिल्ली के लक्ष्मीनगर में गिरी इमारत के मलबों से जिंदगी ढूंढ़ने का काम जारी है. ये दिल्ली की अब तक की सबसे बड़ी तबाही है लेकिन, ये खतरे की घंटीभर है. दिल्ली के 17 इलाके ऐसे हैं जहां कभी भी हो सकता है ऐसा हादसा.