उस मासूम को जिसने दिए जख्म, उस मासूम को जिसने दिए घाव, उस मासूम को जिसने पहुंचाई चोट अब उन सबको मिलेगी सजा. पुलिस का दावा है कि एम्स में भर्ती मासूम फलक के गुनहगार जल्द ही शिकंजे में होंगे क्योंकि पुलिस को उनके खिलाफ मिल गए हैं पुख्ता सबूत.