बोफोर्स का जिन्न एक बार फिर जाग गया है. आयकर विभाग की फाइलों में हुआ है इसबार ये खुलासा. खुलासा ये कि तमाम कानूनों को मुंह चिढ़ाते हुए बिचौलियों तक पहुंचाई गई थी मोटी रकम और जाहिर तौर पर इन बिचौलियों में नाम है क्वात्रोचि और विन चड्ढा का. जाहिर है ये नया खुलासा देश के लिए भी होश उड़ानेवाला है.