दिल्ली में क्यों अपराधियों को डर नहीं लगता? क्यों दिल्ली में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि कत्ल कर सड़क किनारे लाश फेंक दी जाती है और दिल्ली पुलिस वारदातों के आगे बेबस नजर आती है. दिल्ली में मयूर विहार के फेज 3 इलाके में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई.