हम दिल्ली को कर रहे हैं सावधान. हम दिल्ली को कर रहे हैं आगाह उन भेड़ियों से जो हर जगह घात लगाए बैठे हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक और दफ्तर से लेकर अस्पताल तक. हर जगह मौजूद हैं ऐसे लोग जो लड़कियों और बच्चों को निशाना बनाने की फिराक में है. उन्हें अपनी हवश का शिकार बनाने की तैयारी में हैं.