दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर तरफ बस डेंगू का कहर है. मच्छर के काटने से होने वाली ये बीमारी धीरे-धीरे विकराल रूप अपनाती जा रही है. लेकिन दिल्ली सरकार की अति ये कि जब मामला ख़ुद से ना सुलझ पाया तो ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दिया.