देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं 85 फीसदी महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार हैं... सड़क, बाजार, बस, मेट्रो और मॉल्स में इस कदर असुरक्षित हैं कि दिल्ली को छेड़खानी की राजधानी का खिताब आसानी से मिल सकता है. आजतक ने एक बार फिर महिलाओं को छेड़ती और घूरती नजरों को कैमरे में कैद कर दिल्ली सरकार को आइना दिखाया है कि जो बात आंकड़ों की जुबानी समझ में नहीं आती वो आखिर कितनी डरावनी है. लिहाजा जल्द कारगर कदम उठाए बदचलनी की रोकने के लिए.