देश की राजधानी दिल्ली में एक जंगल से लाश के चार टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया हैं. वसंत विहार के पास एक सुनसान जंगल है, जिसे आसपास के लोग डीडीए का जंगल कहते हैं. इसी जंगल में लड़की की लाश के चार टुकड़े मिले. लड़की के हाथ जंगल के एक कोने में मिले और पैर दूसरे कोने में मिले.