दिल्ली के रंजित नगर इलाके में एक लड़के की हत्या कर दी गई. घरवालों के मुताबिक 17 साल का संजय सुबह होली खेलने के लिए निकला  था. इसी दौरान स्थानीय लड़कों से किसी बात पर सका झगड़ा हुआ, जिसमें किसी ने चाकू मार दिया.