प्याज के भाव ने लोगों रुला दिया है तो सरकार को भी हिलाकर रख दिया है वहीं व्यापारी अलग राग अलाप रहे हैं. दिल्ली में जहां सरकार सबसिडी के जरिए सस्ता प्याज बेचने का दावा कर रही थी, वहीं दिल्ली की थोक सब्जीमंडी में थोक व्यापारियों ने हड़ताल कर दी है.